Pakistan starts terribly, Shaifuddin removes Fakhar Zaman, Full and wide from Saifuddin and Fakhar hits it hard to the point where Mehidy Hasan gets him. Not a start Pakistan wanted in their improbable task. Babar Azam, right handed batsman, comes to the crease. Pakistan 16 for 1 after 7.2 overs vs Bangladesh at Lord's.
सैफुद्दीन और हसन की जोड़ी ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आसानी से हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं। इसी बीच फखऱ जमान 13 के स्कोर पर मेहदी हसन को अपना कैच थमा बैठे।विश्वकप 2019 का 43वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था ।
#WorldCup2019 #PAKvsAFG #FakharZaman #MdShaifuddin